न्यूज डेस्क। एक्टर रश्मिका मंदाना का एक Deepfake वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये किसी दूसरी लड़की का वीडियो है जिसे एडिट करके इसमें रश्मिका मंदाना का चेहरा लगा दिया गया है. इस वीडियो के वायरल होते है Deepfake की भी चर्चा शुरू हो गई है, क्योंकि ये वीडियो Deepfake का ही उदाहरण है. हालांकि ध्यान से वीडियो देखने पर ये साफ लगता है कि ये असली नहीं है. लेकिन दूसरे Deepfake वीडियोज को नॉर्मली पकड़ पाना काफी मुश्किल होता है.
Deepfake नया टर्म नहीं है, लेकिन पिछले कुछ सालों से Deepfake के जरिए लोगों का बड़ा नुकसान किया जा रहा है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का ऐक्सेस आसान हो गया है. Deepfake कॉन्टेंट के लिए AI का ही यूज किया जाता है. खास कर स्कैमर्स Deepfake का यूज लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए करते रहे हैं.
दाईं तरफ रियल वीडियो का स्क्रीनशॉट है, जबकि बाईं तरफ वाला Deepfake Video का स्क्रीनशॉट है. फेस को इस तरह से इस वीडियो में एडिट किया गया है जो असली की तरह ही लग रहा है. लेकिन वीडियो में लिपसिंक गलत है और इस वजह से इस वीडियो को ध्यान से देखने पर साफ लग रहा है कि ये फेक वीडियो है.