नई दिल्ली।Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में सोमवार शाम करीब चार बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह चार दिन में दूसरा मौका है जब राजधानी नई दिल्ली और आसपास रहने वाले लोगों को भूकंप के झटकों का सामना करना पड़ा है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
इससे पहले शुक्रवार रात को आए भूकंप का केंद्र नेपाल था, जबकि इसकी रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 थी। भूकंप का असर भारत में भी देखने को मिला। दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार की राजधानी पटना में झटके महसूस किए गए। हालांकि भारत में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, अब तक 157 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, शनिवार को 4.2 तीव्रता का आफ्टर शॉक रिकॉर्ड किया गया। सैकड़ों घरों के नुकसान की भी खबर है। हालांकि इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है। वहीं, इस दौरान घायल हुए लोगों को इलाज के लिए भारत लाया जा सकता है।