कोरबा: SP ने आरक्षक को किया लाइन अटैच.. इस वजह से हुई कार्यवाही,पढ़े…

0
166

कोरबा। ड्यूटी में लापरवाही करने वाले आरक्षक को एसपी जितेंद्र शुक्ला ने लाइन अटैच कर दिया है। आरक्षक के लाइन हाजिर होते ही आउटर में पुलिसिंग के नाम पर वसूली करने वाले खाकी के खिलाड़ियों में खलबली मच गई है।

मामला तीन दिन पुराना है। फेस बुक में आरक्षक राहुल बघेल चेकिंग बैरियर में गाड़ी पार कराने के एवज में रकम की डिमांड कर था। आरक्षक के करतूत की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। आरक्षक के रिश्वत लेने का वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने आरक्षक राहुल बघेल को लाइन अटैच करने आदेश दिया था। एसपी के आदेश के बाद बिगड़ैल खाकी के खिलाड़ियों में खलबली मच गई है।