Korba Breaking: निर्वाचन आयोग के पर्वेक्षक की वाहन ने स्कूटी को मारी ठोकर..हादसे में स्कूटी चालक घयाल…

0
171

कोरबा। निर्वाचन आयोग के पर्वेक्षक की पट्टी लगे इनोवा चालक ने स्कूटी को ठोकर मार दी है। हादसे में स्कूटी सवार घयाल हो गया है। उन्हें उपचार के लिए एनकेएच में भर्ती कराया गया है।

 

घटना बुधवार की रात लगभग 9. 30 बजे की है। बालाजी मंदिर के पास निवास करने वाले अज्जू जैकब अपने बच्चे को सीएसईबी कालोनी ट्यूशन से लेकर वापस आ रहे थे। इसी दरमियान तेज रफ्तार इनोवा क्रमांक CG 10 AR 7225 के चालक ने तेज रफ्तार में सीएसईबी कॉलोनी की ओर जा रही थी। इनोवा के चालक ने लापरवाही पूर्वक गड़ी चलाते हुए स्कूटी चालक अज्जू जैकब को ठोकर मार दी। इनोवो की ठोकर से स्कूटी चालक मौके पर गिर गए और उन्हें गंभीर चोटे आई है।राहगीरों की मदद से उन्हें कोसाबाड़ी स्थित एनकेएच में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार चल रहा है।