कोरबा। प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने जब बांकीमोगरा सभा स्थल में रामपुर के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर से गुफ्तगूं की तो सियासी मायने निकलना ही था। राजनीति के चाणक्यो की माने तो श्याम को बैज ने समझाइस देते हुए कहा है कि पार्टी के गाइडलाइन से बाहर जाकर काम करने वालो की पार्टी में कोई जगह नही है। बेहतर है साथ रहकर पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाइये और पार्टी की निष्ठावान सिपाही का परिचय दें।
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को जन सभा को सम्बोधित करने बांकीमोगरा पहुंचे थे। कार्यक्रम में श्री खड़गे के साथ चल रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज टिकट वितरण से नाराज चल रहे नेताओं को पार्टी हाईकमान के संदेश को बताकर फिर से निष्ठापूर्वक काम करने रिचार्ज कर रहे है। इस कड़ी में आज रामपुर विधानसभा से श्यामलाल कंवर को सभा स्थल के पीछे गुफ्तगूं की। प्रदेश अध्यक्ष के श्री बैज के श्यामलाल कंवर के साथ हुए गुफ्तगूं पर सियासी मायने निकाले जा रहे है।राजनीतिज्ञ पंडितों की माने तो उन्होंने यह कहा होगा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अनुशासन में रहे और कांग्रेस को जीताने के लिए मेहनत करें।आगे भी सबके लिए ऑप्शन हैं।हर किसी की सेवाएं कांग्रेस लेगी। रामपुर सीट से पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर सशक्त दावेदार थे लेकिन टिकट उन्हें या उनके परिवार के किसी सदस्य क़ो नहीं मिली। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.प्यारेलाल कंवर के श्यामलाल छोटे भाई हैं और कंवर परिवार के पास 55 साल से कांग्रेस की टिकट रही और यह पहली बार हैं कंवर परिवार के बाहर टिकट चली गई।राठिया समुदाय के फूलसिंह राठिया को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया।इस बात को लेकर टिकट के दावेदार कंवर परिवार में नाराजगी है।उनकी इस नाराजगी का नुकसान कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह कंवर को न हो इसलिए संभवतः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छतीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा की उपस्थिति में अलग से पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर से चर्चा की।