नई दिल्ली। RBI Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार उछाल देखने को मिला है. 3 नवंबर, 2023 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा कोष में साढ़े चार बिलियन डॉलर से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। आरबीआई के डेटा के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार 4.67 अरब डॉलर बढ़कर 590.78 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है। जबकि इसके पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 586.11 अरब डॉलर रहा था।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है. डेटा के अनुसार 3 नवंबर, 2023 तक विदेशी मुद्रा भंडार 4,672 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 590.783 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है। विदेशी करेंसी एसेट्स में भी बड़ी उछाल देखने को मिली है। आरबीआई के अनुसार विदेशी करेंसी एसेट्स 4.392 बिलियन डॉलर बढ़कर 521.896 बिलियन डॉलर रहा है।
आरबीआई का गोल्ड रिजर्व 200 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 46.123 बिलियन डॉलर रहा है. एसडीआर में 64 मिलियन डॉलर का उछाल रहा है और ये 17.975 बिलियन डॉलर रहा है। इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड में जमा रिजर्व 16 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 4.789 बिलियन डॉलर रहा है।