BJP Mission 2023: 25 दिसंबर को 2 साल का बकाया बोनस सीधे खाते में भुगतान: मांडविया, 1 लाख 50 हज़ार पदों पर नौकरी का वादा

313

रायपुर। BJP Mission 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय मंत्री व छत्तीसगढ़ बीजेपी के सहप्रभारी डॉ. मनसुख मांडविया ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि हम डेमोक्रेटिक सिस्टम पर विश्वास रखते हैं। हमने किसी जगह पर मसल पवार और मनी पवार का उपयोग नहीं किया।

उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव में कांग्रेस ने हर जगह मसल और मनी दोनों पावर का उपयोग किया है। कांग्रेस ने हमारे कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग की, लेकिन भाजपा रुकने वाली नहीं है।

BJP Mission 2023: डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि कांग्रेस के सरकार में पैसा ही परमेश्वर है। जिनके पास पैसा है उन्हीं को नौकरी मिल है। भाजपा की सरकार बनते ही निष्पक्ष जाँच होगी 25 दिसंबर अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 2 साल का बकाया बोनस सीधे खाते में जमा कर देंगे।

 

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल अपने मैनिफेस्टो को भूल गए हैं। पंचायत सहायक के पद पर 1 लाख 50 हज़ार पद पर नौकरी देंगे ये हमारा वादा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भूमिहीन पांच सदस्यीय परिवार ज़मीन देने का वादा भूपेश सरकार ने पूरा नहीं किया। उन्होंने दावा कि पहले चरण के 20 सीट के चुनाव में भाजपा 15 सीट पर पूरी तरह से जीत रही है।