0 मतदान पूर्व जनजागरण, हजारों युवाओं ने मतदान का लिया संकल्प
कोरबा। शहर के युवा तुर्क और राजनीति की रणनीति के महारथी भाजपा के सह चुनाव संयोजक अमित नवरंग ने मतदान के ठीक एक दिवस पूर्व शक्ति प्रदर्शन कर हजारों युवाओं को गरीबों के हितों को लेकर काम करने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का संकल्प दिलाते हुए लोकतंत्र की जीत का बिगुल फूंका। उन्होंने इशारों इशारों में ही अपनी बात मतदाताओं के साथ कहते हुए राजनीतिक समीकरण में भूचाल ला दिया है।
बता दें कि प्रदेश की 70 सीटों पर कल सुबह 8:00 बजे से मतदान होना है। मतदान के ठीक एक दिन पहले यानी आज गुरुवार को अमित नवरंग ने युवाओ की भीड़ इकट्ठा कर कोरबा विधानसभा क्षेत्र से सही योग्य प्रत्याशी को जीतने का संकल्प लिया और उपस्थित युवाओं को दिलाया।
संकल्प लेने और दिलाने के दौरान उपस्थित युवाओं का यक्ष प्रश्न था कि “सही प्रत्याशी की परिभाषा क्या होती है?”
अमित नवरंग ने इसके प्रतिउत्तर में युवाओं की जिज्ञासा को शांत करते हुए बताया कि -“सही प्रत्याशी वो होता है जो जनता के हितों को लेकर सदैव तत्पर रहे और उसके ऊपर किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार का आरोप न लगा हो।”
एक होटल में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “मतदान आपका अधिकार है। आप मतदान अवश्य करें,मतदान करने के पहले चिंतन कीजिए और स्वच्छ छवि के नेता को चुनें जो समाज और शहर को सही दिशा
आपको बता दें कि इस चुनाव मतदाता भी पत्ता नही खोल रहे हैं और जब मतदाता साइलेंट होता है तो बदलाव होता ही है। ये बात अलग है कि आज की रात कत्ल की रात है जिसमें कुछ हवा के बहाव में बह जायेगे और कहीं हवा की दिशा बदली तो कोरबा विधानसभा के मतदाताओं के भाग्य की दशा ही बदल जाएगी।