Korba : ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको पटेल ने बड़े प्रेम से ठगा नहीं

333

कोरबा। चुनाव से महज एक दिन पहले कटघोरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल पर ठगी का सनसनीखेज आरोप लगा है। इस पर वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्र के युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर पटेल ने लाखों की ठगी की है। यहां तक कि यह भी कहा जा रहा है कि ऐसे युवाओं की बड़ी लंबी लिस्ट है, जो भाजपा प्रत्याशी पटेल की ठगी का शिकार हुए हैं। इनमें न केवल पटेल समाज, बल्कि उनके सगे संबंधी भी शामिल हैं, जिनसे नौकरी लगवाने रकम वसूली की।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के मतदान को अब केवल दस घण्टे शेष हैं। माना जा रहा है कि दिन ख़त्म होने के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, प्रत्याशी और पार्टी कार्यकर्ताओं के डोर टू डोर प्रचार का सिलसिला भी थम चुका है। इसी बीच जिले के कटघोरा विधानसभा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। कटघोरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल पर ठगी का आरोप लगाया गया है। कहा जा रहा है कि प्रेमचंद पटेल द्वारा अपने ही समाज के लोगों के साथ विश्वासघात करते हुए लाखों की ठगी की गई है। भाजपा के कटघोरा विधानसभा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल द्वारा युवाओं से नौकरी के नाम पर ठगी की गई है। इस खबर से कटघोरा की राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया है। लोगों का प्रतिनिधि बनने की कोशिश कर रहे नेता ही जब इस तरह की गतिविधि में शामिल हो जाएं, तो फिर चुनाव जीत जाने के बाद की स्थिति कैसी होगी, इसकी कल्पना करना मुश्किल नहीं। भाजपा प्रत्याशी पर लगे ठगी के इस आरोप को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमे ठगी करते हुए नजर आ रहे व्यक्ति को भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि रेल डबरी सहित अपने जिला पंचायत क्षेत्र व कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरली, कसियाडीह, लोटनापारा, तिवरता,रेलडबरी, उतरदा, रेकी, हरदी बाजार में रहने वाले बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी पर लगाने भरोसे में लिया और उनके साथ ठगी की। बताया जा रहा है कि पटेल द्वारा अपने ही समाज के लोगो से लाखो रुपए की ठगी की गई है।

सगे चाचा को भी नहीं छोड़ा, चचेरे भाईयों की नौकरी के लिए चार लाख वसूले

भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल ने न केवल अपने ही समाज के युवाओं को नौकरी का प्रलोभन दिया, अपने ही परिवार और रिश्ते में सगे चाचा को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने अपने चचेरे भाइयों की नौकरी लगवाने के नाम पर दो बार रकम लिए। पहले उनसे 3 लाख 50 हजार रुपए और फिर 45 हजार रुपए वसूले। जिसमे से 3 लाख 50 हजार जिला पंचायत में नौकरी लगाने और 45 हजार रुपए कलिंगा में नौकरी लगाने के नाम पर वसूली गई। लेकिन पैसे ठगने के बाद भी न तो नौकरी लगी और न ही ठगी की गई राशि की वापसी की गई। इसी तरह प्रेमचंद पटेल ने अनेक युवाओं को जिला पंचायत, एसईसीएल, कोल माइंस, ऊर्जा प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर बड़ी राशि की ठगी की गई।