हर सीट का आंकलन करने में जुटे भाजपा-कांग्रेस..पार्टियां लगी गुणा-भाग में, जीत के अपने-अपने दावे…

143

कोरबा।छत्तीसगढ़ में विधानसभा के लिए मतदान समाप्त होने के बाद दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों से फीडबैक लेकर संभावित परिणाम के गुणा भाग में लगे हैं। तीन दिसंबर को मतगणना में असली नतीजे सामने आएंगे लेकिन दोनों राज्यों में दोनों ही दलों के नेता अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। नेताओं का यह भी दावा है कि उनकी चुनाव घोषणाओं के प्रति समर्थन के कारण ही ज्यादा मतदान हुआ और मतदाताओं ने उनके पक्ष में वोट डाला है। चुनाव आयोग के अंतिम आंकड़ों के छत्तीसगढ़ में 76.31 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव मतदान समाप्त होने के बाद शनिवार को कांग्रेस-भाजपा के वरिष्ठ नेता हर सीट के आंकलन में जुटे रहे। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सैलजा कुमारी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राजीव भवन में प्रत्याशियों और चुनाव संचालकों से वन-टू-वन चर्चा कर समीक्षा की। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने बंगले में ही पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर फीड बैक लिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव अपने विधानसभा क्षेत्र में ही रहकर सभी 70 सीटों के आंकलन में लगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी ने प्रत्याशियों और चुनाव संचालकों से सभी सीटों के बूथों की रिपोर्ट एक-दो दिन में मांगी है। इसके बाद ही पार्टी हार-जीत के निष्कर्ष पर पहुंचेगी। चुनाव विश्लेषक रिटायर्ड आइएएस अधिकारी सुशील त्रिवेदी का मानना है कि धान की कीमत, महिला कल्याण की घोषणाएं जनता तक पहुंचाने में कामयाब रहे। दोनों दलों के राष्ट्रीय नेताओं के चुनाव प्रचार से माहौल बदला। पीएम नरेंद्र मोदी का लोगों में क्रेज है, उन्हें सुनने के लिए चुनावी सभा में लोगों की भीड़ उमड़ी थी। इसलिए इसका असर मतदान पर असर हुआ है।