Accident : हार्वेस्टर पलटने से युवक की मौत, मौके पर पुलिस मौजूद

213

महासमुंद। Accident: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना में धान काटने का हार्वेस्टर मशीन harvester overturns पलटने से एक युवक की मौत dies हो गई। मृतक का नाम 20 वर्षीय ताराचंद बारीक हैं। वह ग्राम बड़े ढाबा का निवासी था।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ताराचंद बारीक के अपने खेत में धान कटाई कर रहा था। इसी दौरान हार्वेस्टर मशीन खराब हो गई। जिसे ठीक करने के लिए युवक मेकेनिक के पास ले जा रहे थे । तभी रास्ते में अचानक हार्वेस्टर मशीन पलटा गया। इसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई।