रायपुर। CG Politics Exclusive: छत्तीसगढ़ में विधानसभा की मतगणना से पहले तमाम अनुमानों में बीजेपी की जीत का दावा किया जा रहा है वहीं कांग्रेस 75 प्लस के साथ दोबारा सत्ता में वापसी का दावा कर रही है। कांग्रेस ने सीएम चेहरे को लेकर साफ कर दिया है कि अगर पार्टी की वापसी हुई तो सीएम भूपेश बघेल ही मुख्यमंत्री होंगे।
हालांकि पार्टी लीक से अलग हटकर प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी खुद को मुख्यमंत्री पद का चेहरा होने का दावा कर रहे हैं। मगर साथ में ये भी कह रहे हैं कि कांग्रेस ने सामूहिक नेतृत्व चुनाव लड़ा गया है, मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला हाईकमान तय करेगा।
वहीं बिना मुख्यमंत्री के चेहरा पेश किए विधानसभा चुनाव लड़ रही बीजेपी में सीएम फेस के लेकर कई बड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश भाजपा के संगठन प्रभारी ओम माथुर ने इशारों में इशारों में साफ कर दिया है कि अगर बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई तो कोई चौंकानें वाला चेहरा मुख्यमंत्री पद का दावेदार होगा।
0. बीजेपी में मुख्यमंत्री के लिए इन नामों की चर्चा
0. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह राज्य में पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा है। अगर राज्य में फिर से बीजेपी की सरकार बनती है तो रमन सिंह भी दावेदारों की लिस्ट में शामिल होंगे। रमन सिंह को पार्टी ने राजनांदगांव से विधानसभा सीट का टिकट दिया है। रमन सिंह 2003 से 2018 तक राज्य के सीएम रह चुके हैं। वे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
0.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव
बीजेपी के दावेदारों में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का भी नाम है। अरुण साव बिलासपुर संसदीय सीट से सांसद हैं। पार्टी ने उन्हें लोरमी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया है। अगर राज्य में बीजेपी की सत्ता आती है तो अरुण साव प्रमुख दावेदारों में से एक हो सकते हैं। अरुण साव ओबीसी वर्ग से भी आते हैं। अरुण साव लंबे समय तक विद्यार्थी परिषद की राजनीति से जुड़े रहे हैं।
0.पूर्व आईएएस ओपी चौधरी
रायगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे ओपी चौधरी भी दावेदारों की लिस्ट में हैं। ओपी चौधरी को लेकर अमित शाह बड़ा बयान भी दे चुके हैं। शाह ने रायगढ़ में एक चुनावी रैली में कहा था कि आप ओपी चौधरी को विधायक बना दो बड़ा आदमी में बना दूंगा। ओपी चौधरी आईएएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए हैं।

0. सांसद विजय बघेल
दुर्ग सांसद विजय बघेल का नाम भी सीएम की रेस में आ सकता है। विजय बघेल को पार्टी ने पाटन विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। विजय बघेल बीजेपी के घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष भी थे। बीजेपी ने उनके ही नेतृत्व में घोषणा पत्र तैयार किया है। विजय बघेल, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।
0.नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल
जांजगीर-चांपा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नारायण चंदेल भी सीएम पद के दावेदार हो सकते हैं। नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में थे। वे पहले भी जांजगीर चांपा के विधायक रह चुके हैं।
0.पूर्व मंत्री रामविचार नेताम
रामानुजगंज के बीजेपी उम्मीदवार व पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का नाम भी मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल है। वर्तमान में वे कांग्रेस उम्मीदवार डॉ अजय तिर्की के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।
0.पूर्व मंत्री विष्णु देव साय
पूर्व मंत्री विष्णु देव साय भी सीएम पद के दावेदारों में आ सकते हैं। विष्णु देव साय केंद्रीय नेताओं के पसंद में शामिल हैं। लंबे समय तक केंद्रीय राज्य मंत्री के तौर काम कर चुके हैं। आदिवासी समाज से दो और नाम सामने आएं हैं जिनमें पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम और पूर्व मंत्री कश्यप मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप में उभरकर सामने आएं हैं।