Korba की सीट पर इस बार किसका पलड़ा होगा भारी, जानें सभी चार सीटों पर कौन है आगे

0
221

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कुल 4 विधानसभा सीटें हैं। कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, रामपुर। 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल चारों सीटों में से बीजेपी ने सिर्फ एक सीट पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस का तीन सीटों पर कब्जा रहा। इस बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। काउंटिंग की शुरूआत में बैलेट पेपर की गिनती होगी।

 

कोरबा की जनता ने क्या मन बनाया और किस पार्टी या उम्मीदवार के पक्ष में बटन दबाया इसका खुलासा तो वोटिंग मशीनें ही बताएंगी, जब धड़ाधड़ विधानसभावार टेबलों से परिणाम निकलेंगे और इस बार डाक मतपत्रों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। तब तक राजनीतिक दलों के दिग्गजों, कार्यकर्ताओं, समर्थकों से अधिक उम्मीदवारों को धुकधुकी बनी बनी हुई है। इतना ही नहीं, सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने चुनावी एजेंटों, समर्थकों से आंकड़े भी निकलवाए और उनका गुणा-भाग भी भरपूर कर लिया, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उन्हें कितने वोट किस क्षेत्र से मिल रहे हैं। इसमें जातिगत समीकरणों का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

2018 विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

2018 में कोरबा जिले की तीन सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। कोरबा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने बीजेपी के प्रत्याशी विकास महतो को हराया था। कटघोरा सीट से भी कांग्रेस प्रत्याशी पुरूषोत्तम कंवर ने बीजेपी के लखनलाल को हरा कर जीत दर्ज की थी।