रायपुर। छत्तीसगढ़ में पांच साल ”भरोसे वाली कांग्रेस” सरकार को उखाड़ फेंकने वाली बीजेपी में जश्न का मौहाल है। चुनावी नतीजों में बीजेपी ने कांग्रेस का सत्ता से बाहर करते हुए अप्रत्याशित जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही है।
करीब 10 राउंड के गिनती के रंझान सामने आने के साथ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में सन्नाटा छा गया है। वहीं बीजेपी दफ्तर में प्रदेश की अगली सरकार का मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर चर्चा शुरु हो गई है।
बीजेपी के सूत्रों की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह इस वक्त पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा हैं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, महिला सांसद गोमती साय और सांसद सरोज पांडेय का नाम सीएम की दौड़ में सबसे ज्यादा चर्चा में है।
बता दें कि अब से थोड़ी देर में दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में शामिल होंगे। जहां वे 4 राज्यों में पार्टी को समर्थन के लिए जनता का आभार जताएंगे साथ लोकसभा चुनावा 2024 को लेकर कार्यकर्ताओं को संदेश भी देंगे।
इसके अलावा राजधानी रायपुर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर व सह प्रभारी डा मनसुख मंडाविया रायपुर पहुंच चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है दोनों नेता की मौजूदगी में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में छत्तीसगढ़ के भावी सीएम चेहरे को लेकर चर्चा होगी।