चेन्नई में तबाही मचाने के बाद अब आंध्र प्रदेश में दस्तक देगा साइक्लोन ‘मिचौंग’, 8 जिलों में अलर्ट

0
221

न्यूज डेस्क। साइक्लोन ‘मिचौंग’ चेन्नई में तबाही मचाने के बाद आंध्र प्रदेश में दस्तक देने वाला है। जल्द ही ये चक्रवात आंध्र प्रदेश तट पर बापटला के पास टकराएगा। साइक्लोन ‘मिचौंग’ ने चेन्नई में काफी तबाही मचाई। इसके कारण काफी बारिश हुई और इसमें अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

आंध्र प्रदेश सरकार ने आठ जिलों (तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, वेस्ट गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाडा) के लिए अलर्ट जारी किया है। पुडुचेरी में तटीय इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहां शाम 6 बजे तक आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों से कहा कि इस तूफ़ान को बड़ी चुनती के रूप में लें। मिचौंग के कारण 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।