कोरबा। ऐतिहासिक मतों से नवनिर्वाचित शहर विधायक लखन लाल देवांगन आज सुबह सुबह युवाओं के आइडियल युवातुर्क अमित नवरंग के घर पहुंचकर उनकी मां का आशीर्वाद लिया और ऐतिहासिक जीत के लिए आभार प्रकट किया।
बता दें कि कोरबा विधानसभा से जन आशीर्वाद के भरोसे निर्वाचित शहर विधायक लखन लाल देवांगन आज सुबह मुख्य मार्ग सीतामणी अमित नवरंगलाल के घर सौजन्य भेंट करने पहुंचे। उन्होंने घर के बड़े बुजुर्ग मां का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद बनाए रखने की कामना की। इस अवसर पर नव निर्वाचित विधायक लखन के साथ चुनाव संचालक अशोक चावलानी , भाजपा नेता विकास अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार गेंद लाल शुक्ल उपस्थित सहित अन्य लोगों की भी उपस्थिति रही। विधायक लखनलाल देवांगन की सादगी को देखकर आम जनता भी उनके प्रशंसक हो गई है।