Raipur City Breaking: रायपुर एयरपोर्ट पर DRI ने पकड़ा 1 करोड़ का सोना, आरोपी हिरासत में, लखनऊ की फ्लाइट से उतरा था पैसेंजर

0
190

रायपुर। Raipur City Breaking: रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर रविवार को DRI ने एक पैसेंजर के पास से भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ये पैसेंजर इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ से रायपुर पहुंचा था। उसने अपने बैग में सोना छिपा रखा था, जिसके बाद DRI की टीम ने चेकिंग में व्यक्ति के पास से सोना बरामद किया। बरामद सोने की कीमत करीब करोड़ रुपए के आस पास बताई जा रही है।

 

 

Raipur City Breaking: रायपुर एयरपोर्ट आथरिटी के डायरेक्टर प्रवीण जैन ने बताया कि रविवार की सुबह इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ से रायपुर पहुंची। इस दौरान पैसेंजर की चेकिंग के समय एक पैसेंजर के पास से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ है।

 

 

Raipur City Breaking: सोने बरामद होने के बाद डीआरआई और आईटी की टीम एक्टिव हो गई है। इस मामले में हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। आरोपी युवक को अभी हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।