Korba : 6 दिन से FIR दर्ज कराने थाने का काट रहे थे चक्कर..SP को खबर मिलते ही फौरन थानेदार को दिया एफआईआर दर्ज करने का निर्देश…

0
183

कोरबा। सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज कराने पीड़ित नागेंद्र 6 दिन से चक्कर काटता रहा लेकिन रिपोर्ट दर्ज नही हो पाई। जब एसपी जितेंद्र शुक्ला को इसकी खबर लगी तो थानेदार को फौरन एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।

दरअसल पोड़ीबाहर में रहने वाले नागेंद्र सिंह ने धोखाधड़ी की शिकायत लेकर सिविल लाइन थाना गए थे। थानेदार ने आवेदन लेकर जांच करने की बात कहते हुए 6 दिन से टरकाते रहे और एफआईआर दर्ज नही किया। थाने का चक्कर काटकर थक चुके प्रार्थी ने एसपी जितेंद्र शुक्ला को घटनाक्रम से अवगत कराया। एसपी ने तत्काल थानेदार को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।

ये है मामला