VIDEO : स्टेज पर भारी पड़ गई कार्यकर्ताओं की खुशी.. मंच से लड़खड़ाकर गिर पड़े लड्डुओं से लदे मंत्री लखन…

0
157

कोरबा। शायद मंत्री बनने की बेहिसाब खुशी, उसे बांटने पहुंचे समर्थकों के भार से इस मंच को भारी पड़ गई, जिसमें लोगों का अभिवादन स्वीकार करने मंत्री लखनलाल चढ़ बैठे थे। मौका था, उन्हें लड्डुओं से तौलने का और भव्य स्वागत सत्कार के साथ विधायक से कैबिनेट मिनिस्टर बने अपने नेता की भावनाओं को देखने और सुनने का। पर इससे पहले कि सभी एक दूसरे से अपनी प्रसन्नता साझा करने का जतन पूरा कर पाते, मंच लड़खड़ाया। उसके साथ ही मंत्री लखन भी लड़खड़ाए और मंच समेत लड्डुओं से लदे लखन धराशाई हो गए। अच्छी बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है।

यह नजारा इस वक्त पेश आया, जब रायपुर से मंत्री बनकर लौटे लखनलाल देवांगन जगह जगह स्वागत अभिनंदन में शामिल होते हुए शहर के टीपी नगर पहुंचे। जिस जगह चुनाव के समय श्री देवांगन ने अपना कार्यालय स्थापित किया था, वहीं पर उनके स्वागत सत्कार के लिए खास इंतजाम किए गए थे। इस बीच उनके कोरबा पहुंचते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उनसे मिलने और स्वागत करने के लिए टूट पड़ी। फूल माला से स्वागत के बाद मंच पर ही बड़े से तराजू में लड्डूओं से तौलने का कार्यक्रम था। स्वागत के दौरान ही मंत्री के साथ सभी नेता भी मंच पर चढ़ गए। लड्डूओं से तौलने के बाद माइक थामकर जैसे ही मंत्री श्री देवांगन ने बोलना शुरू किया, पूरा मंच ही धराशाई हो गया। लखन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव के सम्मान में अभी अपनी बात शुरू कर ही रहे थे। उन्होंने जैसे ही किरणदेव.. जिंदाबाद… जिंदाबाद… कहते हुए उद्बोधन शुरू किया, मंच टूट गया। हालांकि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है। आनन-फानन में मंच के नीचे खड़े लोगों ने मंत्री को बाहर निकाला। किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया, जो इस वक्त जमकर वायरल हो रहा है।