रायपुर। डिप्टी सीएम बनने ले बेहिसाब खुशी , उसे बांटने पहुंचे समर्थकों के भार से स्वागत मंच भारी पड़ गई। जिसमें लोगो का अभिवादन स्वीकार करने डिप्टी सीएम अरुण साव चढ़ गए थे। इस दौरान लोरमी के पुराना बस स्टैंड के पास बनाया गया स्वागत मंच अचानक टूट गया, जिसमें अरुण साव बाल-बाल बचे।
जानकारी के मुताबिक क्षमता से अधिक लोग मंच पर पहुंचे, इसके चलते मंच टूट गया। हालांकि किसी को कुछ नहीं हुआ। बताते चले कि इससे पहले मंत्री लखनलाल देवांगन भी टीपी नगर कार्यालय के पास बने स्वागत मंच टूटने से गिर पड़े थे।