Breaking : अब इस रेंज में हाथियों ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत

0
115

रायगढ़। CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ वनमंडल के लैलूगा वन परिक्षेत्र में बस्ती के करीब विचरण कर रहे हाथियों ने ग्रामीण को कुचल कर मार डाला। जानकारी के अनुसार मंगलवार को धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लैलूंगा रेंज के ग्राम जतरा निवासी बुजुर्ग ग्रामीण बृजराज सिदार लकड़ी लेने जंगल गया हुआ था। इसी दौरान हाथियों ने उस पर हमला बोल दिया। बता दें कि करीब एक दर्जन के करीब हाथी दल लैलूंगा रेंज में लंबे समय से विचरण कर रहे हैं। घटना पाकरगांव बीट 335 पीएफ सरना बार्डर के पास की है।

 

 

 

CG News: बहरहाल, हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार लगातार विभाग द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को हाथियों से दूरी बनाये रखने के साथ-साथ जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की जाती रही है। साथ ही साथ गांव में हाथी आने के बाद मुनादी कराते हुए गांव के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की बात कही जाती है, ताकि हाथियों से किसी प्रकार की जनहानि की घटना घटित न हो।