CG Exclusive: इंतजार खत्म दिल्ली से मिली मंत्रियों के विभाग बंटवारे की हरीझंडी, ऐलान किसी भी वक्त, यहां देखें.. सूची

209

रायपुर/नई दिल्ली। दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद ​रायपुर वापस लौटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूरे आत्म विश्वास में नजर आ रहे हैं। सीएम के दिल्ली दौरे में डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी उनके साथ थे।

बता दें कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद ये पहला अवसर है जब सीएम अपने दोनों डिप्टी सीएम सहित दो दिनों तक दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से लगातार मुलाकात करते दिखे। सूत्रों की माने तो इस दौरान मंत्रियों के विभगों के बंटवारे को लेकर पार्टी नेतृत्व से चर्चा हुई।

डिप्टी सीएम अरुण साव का ये कहना कि बहुत जल्‍द ही मंत्रियों के विभागों का आवंटन हो जाएगा कहीं ना कहीं इस बात की ओर इशारा करता है कि छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर पार्टी नेतृत्व की ओर से हरीझंडी मिल चुकी है बस इसका ऐलान होना बाकी है।

 

हालांकि अभी तक मंत्रियों को आवंटित किए जाने वाले विभागों को लेकर केवल अटकलें लगाई जा रही है मगर दिल्ली में मौजूद सूत्रों के अनुसार गृह, ऊर्जा, वित्त और सामान्य प्रशासन विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों को लेकर बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व पूरी तरह गंभीर है। बता दें कि दिल्ली दौरे पर गए तीन मंत्रियों से गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में बढ़ती नक्सली समस्या की रोकथाम पर गंभीर मंत्रणा की।

इसके अलावा मोदी गारंटी को पूरा करने पर भी चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान मंत्रियों को आवंटित किए जाने वाले विभागों को अंतिम रूप से सहमति बनी चुकी है। गृहमंत्री अमित शाह का फोकस 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर है। यही वजह है कि इस बार मंत्रियों के विभागों के आवंटन में देर हो रही है। लेकिन, अब जबकि शीर्ष से इसकी मंजूरी मिल चुकी है तो इसका ऐलान कभी भी किया जा सकता है।

मंत्रियों को आवंटित किए जाने वाले विभागों की संभावित सूची

1.सीएम विष्णुदेव साय

जनसंपर्क, वित्त, सामान्य प्रशासन, खनन, अन्य विभाग जो आंवटित नहीं किए गए हैं।

 

2.डिप्टी सीएम अरुण साव

गृह, जेल विधि विधायी या खनन और ऊर्जा

3.डिप्टी सीएम विजय शर्मा

धर्मस्व, संस्कृति, पर्यटन, आवास और पर्यावरण।

4.बृजमोहन अग्रवाल

पीडब्यूडी, राजस्व और आबकारी, संसदीय कार्य

5.रामविचार नेताम

वाणिज्य और उद्योग, श्रम, पंचायत, ग्रामीण विकास विभाग

6.केदार कश्यप

वन, आदिम जाति कल्याण विभाग

7.ओपी चौधरी

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण

8.लखनलाल देवांगन

नगरीय प्रशासन विभाग, ग्रामोद्योग

9.श्याम बिहारी जायसवाल

कृषि, पशुपालन और जल संसाधन

10.लक्ष्मी राजवाड़े

महिला बाल विकास और समाज कल्याण विभाग

11.टंकराम वर्मा

स्कूल शिक्षा और पीएचई

12.दयालदास बघेल

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, अनुसूचित जाति।

 

(संभावित सूची सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार)