Breaking: SP की समझाइश के बाद हड़ताल समाप्त ..IOCL के टैंकर चालको ने फिर से थामा स्टेयरिंग…

0
293

कोरबा। केंद्र सरकार के नए कानून हिट एण्ड रन के खिलाफ अंदोलन कर रहे ड्राइवरों की हड़ताल समाप्त हो गई। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के समझाइश के बाद आईओसीएल के टैंकर चालक वापस काम पर लौटकर स्टेयरिंग फिर से थाम ली है।

 

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से गाड़ी ड्राइविंग को लेकर नए कानूनी बदलाव के खिलाफ वाहन चालक आज गोपालपुर चौक में हड़ताल पर उतर गए थे। हड़ताल की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर टैंकर चालको को समझाइश दी।

 

उन्होंने कहा यह कानून उन लोगो के लिए है जो दुर्घटना के बाद फरार हो जाते है और वाहन मालिक भी अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास करते है। ऐसे लोगो पर केंद्र सरकार का हिट एंड रन कानून शिकंजा कसेगा, जबकि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले वाहन चालकों पर यह कानून लागू नही होगा। एसपी के समझाइस के बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेट लिमिटेड के टैंकर चालको ने हड़ताल समाप्त करते हुए वापस स्टेरिंग थाम ली है।