IAS promotion: मनोज पिंगुआ को मिला प्रमोशन, डेपुटेशन पर चल रहे इन तीन IAS को प्रोफार्मा पदोन्नति

0
126

IAS promotion: रायपुर। 1994 बैच के IAS मनोज पिंगुआ को राज्य सरकार ने नये साल के ठीक पहले प्रमोशन का तोहफा दिया है। वन विभाग के साथ-साथ गृह, जेल और आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन की जिम्मेदारी संभाल रहे मनोज पिंगुआ को 1 जनवरी 2024 से प्रमोशन का लाभ दिया गया है। वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रही ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर और विकासशील को भी प्रोफार्मा पदोन्नति दी गयी है।