CG NEWS : पूर्व CM की जमीन नपवाने वाली IAS अफसर बनी सेक्रेटरी..अजब संयोग या और…

0
228

रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने कल देर रात तक बड़ी प्रशासनिक फेरबदल किया। इसमें 88 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया। राज्य बनने के बाद यह पहला मौका है, जब 88 आईएएस का एक साथ, एक लिस्ट में बदला गया। सरकार ने सचिवों में बड़ी उलटफेर करते हुए 19 जिलों के कलेक्टरों को भी हटा दिया। वहीं, पिछली सरकार में पावरफुल पदों पर रहे अधिकारियों को किनारे किया गया।

वैसे सचिव तो दर्जन भर से अधिक बदले हैं, मगर ब्यूरोक्रेसी में सबसे अधिक चर्चाएं 2005 बैच की आईएएस आर संगीता को आवास और पर्यावरण विभाग का सिकरेट्री और पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का चेयरमैन बनाने का है। दरअसल, आवास और पर्यावरण विभाग के मंत्री ओपी चौधरी हैं। ओपी भी 2005 बैच के आईएएस हैं, और इसी बैच की संगीता भी। इस बैच में छत्तीसगढ़ कैडर में छह आईएएस थे। मगर ओपी के वीआरएस लेने के बाद अब पांच हैं। इनमें से रजत कुमार और मुकेश बंसल सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं। छत्तीसगढ़ में इस समय 2005 बैच के तीन आईएएस हैं। एस प्रकाश, राजेश टोप्पो और आर संगीता। तीनों अफसरों की इस लिस्ट में पोस्टिंग अच्छी मिली है। बहरहाल, बात संगीता की। संगीता अपने ही बैचमेट की सिकरेट्री होंगी। संगीता दुर्ग कलेक्टर रहते चर्चा थी, जब पूर्व सीएम की जमीन का नापने का केस था। संगीता पिछली सरकार में लगभग पूरे समय छुट्टियों में रहीं। वे ईमानदार अफसर मानी जाती हैं… बचपन उनका काफी संघर्षों में गुजरा है।