CG Politics: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर में, एयरपोर्ट से राजीव भवन तक 11 जगहों पर स्वागत की तैयारी

0
95

रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी बनाने के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट गुरुवार को पहली छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। यही वजह है कि पार्टी की ओर एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक 11 जगहों पर पायलट का स्वागत किया जाएगा। वे दोपहर 1.40 बजे की फ्लाइट से नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पहले दिन सचिन पायलट प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष्यों की बैठक लेंगे। वहीं 12 जनवरी को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे। उनकी मौजूदगी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मैराथन बैठकों का दौर चलेगा।

 

 

पहले दिन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दोपहर 3 बजे से बैठक होगी। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी (कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कार्यकारिणी सदस्य, संयुक्त महामंत्री और सचिव), सभी एआईसीसी सदस्य, विधायक, प्रत्याशी, जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे। दूसरे दिन यानी की 12 जनवरी को पायलट राजीव भवन में सुबह 11 बजे से प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे। बैठक के बाद दोपहर 2.15 पर दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

 

विधायकों के साथ भी करेंगे चर्चा,लोकसभा पर होगा फोकस

 

इसके अलावा सचिन पायलट विधायक दल से भी मुलाकात होंगे। इस दौरान सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों की पूरी रिपोर्ट लेंगे। उनके पहले प्रदेश दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। सभी सीटों को लेकर शुरुआती कार्ययोजना भी तय की जाएगी।

 

इसके अलावा सचिन सभी संसदीय क्षेत्रों की विस्तृत रिपोर्ट भी लेंगे। सभी विधायक और प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा की छत्तीसगढ़ में तैयारियों को लेकर भी रणनीति तय हो सकती है। जिन संसदीय क्षेत्रों और जिलों से होकर यात्रा गुजरेगी, वहां के लिए स्थानीय संगठन और पदाधिकारियों को विशेष जवाबदारी सौंपी जा सकती है।