सफाई ठेकेदारों पर 70 हजार का जुर्माना..और सुपरवाइजर को किया निलंबित….

0
216

रायपुर। रायपुर में सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को नगर निगम बीरगांव के कमिश्नर बृजेश क्षत्री ने सुबह 7 बजे से सरप्राइज चेकिंग की। इस दौरान सफाई काम में कम सफाई कर्मी दिखने पर उन्होंने 7 ठेकेदारों पर 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

बता दें कि नगर निगम बिरगांव में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत आज निगम के वार्डों में आयुक्त निगम अमले के साथ सफाई का जायजा लिया। सुबह औचक निरीक्षण निरीक्षण के दौरन निर्धारित सफाई कर्मी से कम सफाई कर्मी उपलब्ध कराने एवम सफाई ठेकेदार द्वार सफाई की मॉनिटरिंग नहीं करने पर 7 सफाई ठेकेदारों को 70000 का जुर्माना लगाया गया ।1 सफाई ठेकेदार एवम 1 सफाई सुपरवाइजर को निलंबित किया गया। निगमयुक्त ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि सफाई कर्मचारियों के कमी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । आज शनिवार को हुए कार्यवाही में मुख्य रूप से सफाई सुपरवाइजर विकास चतुर्वेदी एवं सफाई ठेकेदार विशाल कोटवाल को निलंबन का निर्देश दिया गया निरीक्षण के दौरान महापौर नंदलाल देवांगन एम सदस्य मोहम्मद रियाज एवम ओम प्रकाश स क्रमांक 10 के पार्षद कविता सुदन सिकली एवम वार्ड क्रमांक 13 के पार्षत अश्वनी यादव उपस्थित रहे।