कोरबा korba : 22 जनवरी को रहेगा आधे दिन का अवकाश By Manoj Yadav - January 21, 2024 261 FacebookTwitterPinterestWhatsApp 🔊 Listen to this कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार 22 जनवरी 2024 सोमवार को अयोध्या में आयोजित श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में जिले के सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में (अर्द्ध दिवस) अपरान्ह 2.30 बजे तक का सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। 🔊 खबर को सुने