Korba: ओवरटेक के दौरान ट्रक से टकराई बाइक.. चालक की मौके पर मौत..

0
252
Korba: ओवरटेक के दौरान ट्रक से टकराई बाइक.. चालक की मौके पर मौत..
Korba: ओवरटेक के दौरान ट्रक से टकराई बाइक.. चालक की मौके पर मौत..

कोरबा। दर्री थाना के अंतर्गत हसदेव स्कूल के समीप दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है।

दर्री पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बालको निवासी सबीर खान की बाइक क्रमांक CG 12 AN 7994 से वापस बालको जा रहा था। बाइक जैसे ही पट्टा लाइन के पास पहुंची तो सामने से जा ट्रक क्रमांक CG 15 CX 6205 को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था औऱ सड़क पर बैठे गाय को बचाने के चक्कर मे ट्रक से जा टकराया। बाइक ट्रक में टकराने से सबिर निचे घुस ट्रक जा घुसा जिससे बाइक चालक शबीर खान की मौके पर मौत हों गई है। घटना की जानकारी मिलते ही दर्री पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है।