Breaking : अगर आपका भी है जांजगीर जाने का प्लान.. तो पुलिस की एडवाइजरी पढ़ ले श्रीमान…

0
136
Breaking : अगर आपका भी है जांजगीर जाने का प्लान.. तो पुलिस की एडवाइजरी पढ़ ले श्रीमान...
Breaking : अगर आपका भी है जांजगीर जाने का प्लान.. तो पुलिस की एडवाइजरी पढ़ ले श्रीमान...

जांजगीर। अगर गुरुवार यानी 22 फरवरी आपका जांजगीर जाने का प्लान है तो पुलिस प्रशासन के एडवाइजरी को पढ़कर ही निकले श्रीमान, क्योंकि केंद्रीय मंत्री अमित शाह आ रहे है। सुरक्षा औऱ यातायात व्यवस्था को देखते हुए इन मार्गो को डायवर्ट किया गया है।

22 फरवरी गुरुवार को केन्द्रीय अमित शाह गृहमंत्री भारत सरकार का जांजगीर चाम्पा प्रवास के दौरान विभिन्न मार्गो से आने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था एवं रूट चार्ट दिनांक 22 फरवरी जारी की गई है।

  • नवागढ़, पामगढ़, केरा, शिवरीनारायण की तरफ से आने वाली वाहन कचहरी चौक में जनता को उतार कर अपनी वाहनो को चर्च के बगल स्कूल मैदान में पार्किंग व्यवस्था की गई है।
  • नैला अकलतरा की तरफ से आने वाली वाहन तुलसी भवन के सामने पार्किंग स्थल पर पार्किग व्यवस्था की गई है।
  • चाम्पा बिर्रा, सारागांव, बम्हनीडीह, सक्त्ति की तरफ से आने वाली वाहन बीटीआई चौक में जनता को उतारकर टी व्ही एस शो रूम या डीम पाईट के सामने वाले स्थान में पार्किंग व्यवस्था की गई है
  • शासकीय अधि/कर्म एवं मिडिया कर्मी अपने वाहनो को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पार्किग व्यवस्था की गई है।
  • VIP-01 पार्किंग व्यवस्था डाईट कालेज जांजगीर में की गई है।
  • VIP-02 पार्किग व्यवस्था उप संचालक कृषि कार्यालय जांजगीर में0की गई है।
  • VIP-03 पार्किंग व्यवस्था ब्लाक कालोनी जांजगीर में की गई है।
  • VVIP- पार्किंग व्यवस्था आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल जांजगीर में की गई है।
  • बिलासपुर-पामगढ़ की ओर से आने वाले जिसको सक्ति -चाम्पा-रायगढ़ की ओर जाना है वह पूटपुरा चौक-खोखरा चौक से होते हुए नेशनल हाईवे रोड 49 से जाएगें।
  • शक्ति – शक्ति- चंपा रायगढ़ की ओर से आने वाले वाहन जिसको बिलासपुर – रायपुर की ओर जाना है वह नेशनल हाईवे रोड 49 जेल के पीछे रोड से पुटपुरा चौक होते हुए जाएंगे।