Korba: 12 दिन बाद पहले Wine shop में लूट के एक आरोपी गिरफ्तार.. दो अभी भी है फरार….

0
141

कोरबा। इसी माह शराब दुकान से लूट और फिर चार दिन बाद बैंक से रकम निकालकर लौट रहे ग्रामीण से चोरी के दो बड़े मामलों में पुलिस को सफलता मिली है। दोनों ही मामलों में आरोपी कॉमन हैं, जिनमें से एक गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। पुलिस के अनुसार गोपालपुर शराब दुकान में लूट एवं उरगा थाने अंतर्गत चोरी के मामले के आरोपियों की पहचान कर ली है। इनमें से गिरफ्तार किया गया एक आरोपी तरूण दास पिता बाला दास (उम्र 19 वर्ष) जामपाली थाना भोंजेनगर जिला गंजम (ओडिशा) का रहने वाला है। मामले के फरार चल रहे दो आरोपी करण दास पिता जगन्नाथ दास (उम्र 30 वर्ष) साकिन कसीबहारा थाना खल्लारी जिला महासमुन्द और ए. शीनू (उम्र 40 वर्ष) साकिन आस्का थाना आस्का जिला गंजम (ओडिशा) शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं। आदेश का पालन सुनिश्चित करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान व नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना-चौकी द्वारा सजग कोरबा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 11 मार्च को दर्री पुलिस थाना क्षेत्र के गोपालपुर शराब दुकान मे लूट की घटना सामने आई। इसके चार दिन बाद 15 मार्च को उरगा थाना अंतर्गत जिला सहकारी बैंक बरपाली से पैसे निकालकर आते वक्त एक ग्रामीण से अज्ञात चोरों द्वारा उनके पास रखे हुए पैसों को चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों मामले की विवेचना के दौरान आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई। उन्होंने अपना अपराध स्वीकर कर लिया। पूछताछ उन्होंने दर्री क्षेत्र के गोपालपुर शराब दुकान से लूट और उसके बाद उरगा अंतर्गत सहकारी बैंक बरपाली के पास चोरी की घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। आरोपी की पहचान कार्यवाही भी कराई गई, जिसमें उन्हें गोपालपुर शराब दुकान के कर्मचारियों ने पहचान लिया। उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपियों के विरूद्ध दर्री पुलिस ने 88/2024 धारा 458, 394 भादवि व उरगा पुलिस ने धारा 379 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। मामले के फरार दोनों आरोपियों को पुलिस ने जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने की बात कही है।