Naxal Encounter In Sukma: सुकमा में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, गंगालूर एरिया कमेटी का सक्रिय नक्सली आवलम पोदिया ढेर

0
80

सुकमा। Naxal Encounter in Sukma: छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में बीजापुर जिले के गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सली आवलम पोदिया को मार गिराया है। मुठभेड़ जगरगुंडा थानाक्षेत्र के डोडीतुमनार व गोंड़पल्ली के बीच हुई। सर्चिंग में जवानों ने मौके से एक हथियार व सामग्री बरामद किया है।

 

 

 

Naxal Encounter in Sukma: इससे पहले बीजापुर जिले के गगनपल्ली मुरकीपाड़ पारा के जंगल से पुलिस ने दो नक्सलियों को पकड़ा है। जिनके पास से टिफिन बम व शासन विरोधी पंपलेट व पर्चा बरामद किया गया है। जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान कोबरा 210 व थाना बासागुड़ा की पार्टी गगनपल्ली की ओर निकली थी।

 

 

 

Naxal Encounter in Sukma: इस दौरान गगनपल्ली मुरकीपाड़ पारा के जंगल से पुलिस पार्टी को देखकर छुपते भागते हुए दो संदिग्ध को पकड़ा गया जिनके पास रखे थैला की तलाशी में थैला से टिफिन बम एवं प्रतिबंधित भाकपा नक्सल संगठन द्वारा शासन विरोधी पाम्पलेट एवं पर्चा बरामद किया गया। पूछताछ पर अपना नाम माड़वी कोसा, पोड़ियाम हड़मा बताया है।