CAAF के दो जवानों ने जिला पुलिस बल के आरक्षक की कर दी पिटाई..टूटा कंधा …

0
146

रायगढ़ । होली पर्व के दूसरे दिन रंग पर्व मनाकर घर लौट रहे जिला पुलिस बल के जवान की आपसी कहासुनी में छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स के दो जवानों ने फिल्मी स्टाइल में जमकर मारपीट कर दी। इससे पुलिस जवान का कंधा टूट गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक जिले भर के होली के अवसर पर पहली दफा कोई बड़ी वारदात तथा अनहोनी की घटनाएं किसी भी थाना क्षेत्र से सामने नही आया है। लेकिन इस बीच होली के दूसरे दिन पुलिस वालों की होली ने अराजकता का संदेश दिया हो। दरअसल पुलिस विभाग होली के एक दिन बाद होली मनाती है। वहीं, पुलिस विभाग तथा थाने में होली खेलकर घर आ रहे है जिला पुलिस जवान के आरक्षक ने उर्दना पुलिस बटालियन में कुछ युवकों को गाली गलौज करते सुना और युवकों से गाली-गलौज से मना किया ।

 

घायल पुलिस जवान ने बताया कि युवक भी पुलिस विभाग के थे। जिसमें एक युवक सीएएफ जवान का बेटा भी था। ततपश्चात कुछ ही देर में एक सीएएफ का जवान आकाश श्रीवास अपने एक साथी के साथ आया और आते ही उक्त बाइक सवार जिला पुलिस बल के जवान से मारपीट करते हुए उसके बाइक तथा उस पर लात घुसे बरसाते रहे। यह घटना एक मानो फ़िल्म की तरह था। जब तक पुलिस जवान संभल पाता तब तक वह बाइक समेत गिर गया।

जिसके चलते वह चोटिल हो गया। वहीं मारपीट करने वाले उसे उसी हालत में छोड़कर भाग खड़े हुए । इस घटना के बाद घायल पुलिस जवान ने किसी तरह फोन व अन्य माध्यय से घर मे सूचित किया जहां परिजनों ने उसे उपचार के लिए लेकरगए। इस बीच डाक्टरो ने उपचार में उसका कंधा टूटना बताया। जिसके चलते उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। यहां यह बताया जाना लाजमी होगा कि पुलिस कालोनी और बटालियन आपराधिक तत्वों से लेकर असामाजिक लोगो से दूर रहता है। यह घटना पुलिस विभाग में चर्चा का माहौल बनाकर रख दिया है।फिलहाल डाक्टरी रिपोर्ट के बाद मारपीट करने वाले उर्दना बटालियन के सीएएफ जवानों पर कानूनी कार्यवाही होना तय भी बताया जा रहा है।