SP ने किंग गैंग का किया पर्दाफाश..6 लाख और सामान के साथ 4 गिरफ्तार

0
108

दुर्ग। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले किंग गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 2 नाबालिग सहित गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के गले में पीछे ताज का लोगो और इंग्लिश में किंग का टैटू बना हुआ पाया गया।

बता दें कि दुर्ग में हो चोरियो को रोकने और आरोपितों को पकड़ने के लिए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने एक टीम गठित किया था। टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 28-29.03.2024 के दरम्यानी रात शिवपारा। दुर्ग के सूने मकान में प्रार्थी अपने परिवार के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में बाहर गया हुआ था। उसी दौरान घर को सूना देख कर आरोपियों द्वारा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा के केबल को काटकर घर के बाहर, लगे ताला को तोड़कर अन्दर प्रवेश कर आलमारी को तोड़कर आलमारी में रखे सोना एवं चांदी के जेवरात, म्युसिक सिस्टम एवं घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर व. सेटअप बाक्स को चोरी कर ले गये थे जिसकी सूचना मिलने पर दुर्ग थाने में प्रथम सूचना पत्र दर्ज की गई थी। रिपोर्ट दर्ज पश्चात ‘तत्काल एसीसीयू टीम को उक्त घटना में माल-मुलजिम पतसाजी हेतु लगाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये एसीसीयू टीम द्वारा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया जिसमें एक व्यक्ति द्वारा लगे कैमरे के तार को काटते एवं कुछ लड़के वहीं उपस्थित होना दिखे जिन्हे मुखबीर लगाकर पकड़े पकड़ कर पूछताछ करने पर पहले गोल-मोल जवाब देते रहे बोले की हमलोग मारपीट हत्या करते है ना की चोरी करतें है। बारिकी से पूछताछ करने पर मुख्य आरोपी अमन जो पूर्व में, हत्या, हत्या के प्रयास एवं मारपीट के मामले में चालान हो चुका था. द्वारा बताया कि अपने साथी दीपेश जो अमन का पड़ोसी है एवं अन्य दो अपचारी बालक के साथ मिलकर योजना बनाकर प्रार्थी प्रवीण सेल के सूने मक़ात से सोने का हार, सोने की मांग टीका, सोने की अंगूठी, सोने का लाकेट, सोने का टाप्स, एवं चांदी का पायजेब, चांदी का करर्थत, चांदी का लच्छा, चांदी का पायल, चांदी का पायल, चांदी का चेन, चांदी का बिछिया एवं घर में लगे म्युसिक सिस्टम व घर में लगे कैमरे की डीवीआर एवं सेटअप बॉक्स को चोरी कर छुपाना एवं लगदी रकम को खर्च करना बताये उक्त आरोपी एवं अपचारी बालकों द्वारा चोरी किये समान को बरामद किया गया एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन, आलाजरब को भी जप्त किया गया है। सोने के आभूषण वजनी करीबन 06 तोला, कीमती 3,50,000/- एवं चांदी के आभूषण बजती करीबन 02 किग्रा कीसती 1,40,000 /- रू., म्युसिक सिस्टम कीमती करीबन 5000/- रू. सेटअप बाक्स 5000/- रू. एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एच एफ. डीलक्स कीमती करीबन 75,0000/- रू. जुमला कीमती 5,75,000/- रु. का मशरूका बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।