Accident: झेलम नदी में नाव पलटी, 4 की मौत, SDRF ने 7 लोगों को सुरक्षित बचाया

0
73

जम्मू। Accident: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की झेलम नदी में मंगलवार, 16 अप्रैल की सुबह एक नाव पलट गई। जिसमें 4 की मौत हो गई। नाव में 12 से अधिक लोग सवार थे। इनमें कुछ स्कूली बच्चे भी थे। यह हादसा श्रीनगर के बटवारा इलाके में हुआ। SDRF टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।

 

Accident: रेस्क्यू टीम ने नदी में डूबे 7 लोगों को बाहर निकालकर श्रीनगर के SMHS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगों की तलाश जारी है। प्रशासन के अनुसार, जिन चार लोगों के शव नदी से बाहर निकाले गए उनमें शबीर अहमद (26 साल), गुलजार अहमद (41 साल) और 32 और 18 साल की दो महिलाएं शामिल हैं।

 

 

 

Accident: श्रीनगर के डीसी डॉक्टर बिलाल मोहिउद्दीन भट ने बताया कि राज्य आपदा राहत बल ने लापता यात्रियों के लिए बचाव अभियान शुरू किया है। पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र में भारी बारिश के कारण झेलम नदी का जल स्तर बढ़ गया है। रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोग हर दिन नाव पर सवार होकर गांदरबल से बटवारा जाते हैं। मंगलवार सुबह जो नाव पलटी उसमें स्कूली बच्चों समेत उनके माता-पिता और मजदूर शामिल थे।