IPS GP Singh may be reinstated soon: आईपीएस जीपी सिंह की जल्द हो सकती है बहाली, विधि विभाग से मांगी गई है राय

0
73

रायपुर। IPS GP Singh may be reinstated soon: कांग्रेस शासन में राजद्रोह के आरोप लगाकर भारतीय पुलिस सेवा के जबरिया रिटायर किए गए अफसर जीपी सिंह की बहाली के लिए शासन स्तर पर विचार चल रहा है। इस सिलसिले में विधि विभाग से राय मांगी गई है।

 

 

IPS GP Singh may be reinstated soon: बता दें कि कैट ने एडीजी रैंक के अफसर जी.पी.सिंह को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के आदेश को खारिज कर दिया है। भूपेश सरकार की अनुशंसा पर 94 बैच के आईपीएस जीपी सिंह को करीब डेढ़ साल पहले रिटायर कर दिया गया था।

 

 

IPS GP Singh may be reinstated soon: उनके खिलाफ राजद्रोह का भी प्रकरण था जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया है। इसके बाद राज्य सरकार कैट के आदेश का परीक्षण कर रही है। सूत्रों के मुताबिक विधि विभाग से परामर्श लिया जा रहा है। बहरहाल, जीपी सिंह के प्रकरण पर जल्द फैसला होने के आसार हैं।