एम्बुलेंस में आग लगने से मरीज की जलकर मौत

0
112

Patient burnt to death due to fire in ambulance

 

 

कोझिकोड (केरल)। Patient burnt to death due to fire in ambulance: केरल के कोझिकोड जिले में मंगलवार की सुबह एक एंबुलेंस बिजली के खंभे से टकरा गई जिसके बाद उसमें आग लग गई और एक महिला मरीज की जल कर मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब सुलोचना (57) नामक महिला मरीज को आपातकालीन सर्जरी के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक निजी अस्पताल में ले जाया जा रहा था।

 

 

Patient burnt to death due to fire in ambulance: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से जा रही एंबुलेंस नियंत्रण खोने के बाद फिसल गई और सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई। वाहन में महिला मरीज और चालक के अलावा दो व्यक्ति, एक चिकित्सक एवं एक नर्स भी थी। वे बाल-बाल बच गए और उन्हें मामूली चोटें आईं लेकिन महिला मरीज वाहन में फंस गई जिससे जलकर उसकी मौत हो गई।