Korba : ट्रिपल मर्डर केस में आया नया मोड़..इस कारण पत्नी और बच्चे का मर्डर कर कर ली आत्महत्या…

0
144
Oplus_0

कोरबा। कोरबा जिले में तीन लोगों की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। तीनों के शव एक ही कमरे में खून से लथपथ मिले थे। पति-पत्नी सहित दो साल की बेटी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था।

वारदात जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकरीचोली का है। मृतक जयराम रजक पत्नी सुजाता रजक और उनकी दो साल की बच्ची की लाश मिली थी।

 

दरअसल मकान निर्माण की बकाया रकम न मिलने से मृतक जयराम रजक ने पत्नी और बच्ची को मौत के घाट उतारने के के बाद खुद भी आत्महत्या कल ली थी। मृतक ने घटना को अंजाम देने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था। आरोपी संतोषी पति लाल सिंह सिलयारीभांठा निवासी मकान निर्माण का बकाया पैसा नहीं दे रही थी जिससे आहत होकर पत्नी और बच्ची को मारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली थी।