CM से मुलाकात की रामलला की प्रतिमा, IT सेक्टर में रोजगार के विकास के लिए रखी शासन से पहल की मांग

0
127

कोरबा। सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत सिंह बैस ने राजधानी रायपुर में सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की। इस मुकाकर के दौरान उन्होंने श्री साय को रामलला की प्रतिमा भेंट की। प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के विषय पर चर्चा करते हुए श्री बैस ने मुख्यमंत्री के समक्ष आईटी सेक्टर के विकास के लिए शासन की ओर से पहल किए जाने की गुजारिश भी की। श्री बैस ने बताया कि सीएम ने इस विषय को अगले बजट सत्र में शामिल करने का आश्वासन दिया है।

 

 

 

श्री बैस ने लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुख्यमंत्री निवास में सपरिवार मुलाकात की। इस अवसर पर सीएम को उन्होंने रामलला की प्रतिमा भेंट की। मुख्यमंत्री श्री साय ने भी उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। श्री बैस ने मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ में IT सेक्टर के विकास के लिए शासन की ओर से पहल किए जाने अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए भी IT सेक्टर से संबंधित नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। उच्च तकनीकी शिक्षा लेकर भी काम की तलाश में भटक रहे उच्च शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को विस्तार दिया जा सकेगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ साथ यहां के युवाओं का भी और विकास हो सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने भी इस विषय को लेकर आगामी विधानसभा में बजट में प्रस्तुत करने की बात कही। इस तरह उनसे मिले सकारात्मक आश्वासन के लिए श्री बैस ने मुख्यमंत्री श्री साय का आभार जताया है।