कोरबा में सड़क हादसे में पिता की दर्दनाक मौत:बच्चों का एडमिशन कराने स्कूल गया था

0
134

कोरबा में सड़क हादसे में एक पिता की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो बच्चे घायल हो गए। जानकारी के अनुसार व्यक्ति बच्चों का एडमिशन कराने स्कूल गया था, जहां से लौटते वक्त ये हादसा हो गया। घटना करतला थाना क्षेत्र के पसरखेत की है।

घटना का बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई। एंबुलेंस की मदद से घायल बच्चों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

सामने से आ रही बाइक से हुई टक्कर

कोलगा निवासी राज तिर्की (38) अपने बड़े बेटे अनूप तिर्की (10) और आलोक तिर्की (07) के साथ बाइक में सवार होकर पसरखेत गए हुए थे। मृतक के बड़े बेटे ने बताया कि उनकी बाइक एक कार के पीछे चल रही थी। इस दौरान सामने से आ रही बाइक ने सीधे ठोकर मार दी।

कोरबा में सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे घायल हो गए।

स्कूल बंद होने के कारण वापस लौट रहे थे

मृतक राज मिस्त्री का काम करता था और अपने बच्चों को प्राइवेट में स्कूल एडमिशन कराने आया हुआ था। स्कूल बंद होने के कारण तीनों वापस लौट रहे थे और ये हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से 108 के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया।

घर का इकलौता कमाने वाला था शख्स

मृतक घर का इकलौता कमाने वाला था। जो राज मिस्त्री का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शख्स के तीन बेटे हैं। अनूप और आलोक के बाद एक साल का बेटा और है। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पंचनामा किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।