रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे और प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे. सीएम दोपहर 2 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है.
यूनिफाईड कमांड कमेटी की बैठक आज होगी, जिसमें नक्सल उन्मूलन पर रणनीति बनाई जाएगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल होंगे. डीजीपी समेत केंद्रीय सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर चर्चा कर आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की समीक्षा बैठक आज से शुरू हो रही है. एआईसीसी सदस्य वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी विधानसभा और लोकसभा में मिली हार की समीक्षा करेंगे. इस बैठक के लिए हरीश चौधरी रायपुर पहुंच चुके हैं. वीरप्पा मोइली कल आएंगे. बता दें कि दोनों नेता कांग्रेस की फेक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य हैं.