शिवम हाईटेक फैक्ट्री में लगी भीषण आग मचा हड़कंप, करोड़ों का सामान जलकर खाक

0
70

the duniyadari दुर्ग. भिलाई के शिवम हाईटेक में भीषण आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगी।

यह घटना जामुल थाना क्षेत्र की है. फैक्ट्री में रखे टाइटेनियम धातु में भीषण आग लगी है. शिवम हाईटेक कंपनी विदेश से इंपोर्ट कर बीएसपी को टाइटेनियम सप्लाई करती है. आग लगने का कारण अज्ञात है. पुलिस मामले की जांच कर रही. बताया जा रहा कि इस घटना में कंपनी के संचालक को करोड़ों का नुकसान हुआ है.