भारी बारिश से कुसमुंडा खदान में भरा पानी, निरक्षरण करके पहुँचे अधिकारी फसे, एक लापता

163

The duniyadari कोरबा में हुई झमाझम बारिश से एसईसीएल कुसमुंडा खदान में भरा पानी ,वहां निरीक्षण के लिए गए खदान के 6 अधिकारी पानी की चपेट में आ गए। 5 अधिकारियों को तो बचा लिया गया, लेकिन एक अधिकारी पानी में बह गया। जिनकी तलाश जारी है।

शिफ्ट इंचार्ज जितेंद्र नगर को नहीं निकाल पाए। बाहर निकालकर आए कर्मियों ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को दी। इसके बाद खदान में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना कुसमुंडा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर बिलासपुर से एचडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है जो अधिकारी को ढूंढने घटना स्थल की ओर रवाना हुई है।