देर रात वाहन में लगी भीषण आग, चालक ने कूद कर बचाई जान…

0
108
Oplus_131072

कोरबा– जिले की गेवरा खदान में मिट्टी डिस्पेच में लगी वाहन में भीषण आग लग गई, चालक ने जैसे तैसे कूद कर अपनी जान बचाई। प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल की गेवरा खदान अंदर ग्राम भटोरा से लगे में सैनिक माइनिंग (जी, टी, पी) की वोल्वो ट्रक में बीते सोमवार की देर रात भीषण आग लग गई।

जिसके बाद ट्रक चालक गाड़ी रोकाकर कूद गया। फिलहाल आग लगने की वजह सॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना की जानकारी के बावजूद विभागीय दमकल विभाग की कोई भी वाहन मौके पर नही पहुंची, जिससे वाहन पूरी तरह से जल गई। इधर कुसमुंडा में भारी बरसात से उफनते नाले में जा गिरा मकान.