रायपुर– पवित्र सावन मास में हर वर्ष हम सभी परिवारजन देवाधिंदेव महादेव का पूर्ण भक्तिभाव के साथ आनंद, भक्ति रस में सरोबार हो अभिषेक करते है राजेश मूणत ने लोगों से विनम्र प्रार्थना की है कि इस साल भी सभी परिवारजनों के साथ मिलकर सब भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के बाद सामुहिंक कावड़ यात्रा ‘रविवार दिनांक 8.08.2024 को प्रात: 9.00 बजे मारुति मंगलम भवन, गुढीयारी प्रांगण में विधि विधान और मंगल पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हो कर महादेव घाट जाएगी।