शिक्षिका की समझदारी से टली बड़ी वारदात: तलवार लेकर स्कूल पहुंचा और चिल्लाने लगा बीमार युवक

0
59

बिलासपुर-सीपत क्षेत्र के फरहदा स्थित शासकीय स्कूल में उस दौरान हड़कंप मच गया, जब स्कूल की छत पर बच्चों ने एक मानसिक रोगी को पत्थर फेंकते हुए देखा। स्कूल की एक शिक्षिका ने एएसपी शहर उमेश कश्यप को घटना की सूचना दी। सूचना पर मोपका चौकी प्रभारी पहुंचे व मानसिक रोगी को स्वजन के सुपुर्द कर उपचार कराने की सलाह दी।

पुलिस के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम फरहदा के शासकीय स्कूल में बच्चों ने स्कूल के प्राचार्य को बताया कि छत पर गांव का एक व्यक्ति तलवार लेकर खड़़ा हुआ है। वह जोर-जोर से चिल्ला रहा है, स्कूल के प्राचार्य व अन्य शिक्षक बच्चो के बताने से भयभीत हो गए।

इस दौरान स्कूल की शिक्षिका पूनम सिंह ने हिम्मत जुटाई और मौके पर जाकर देखा तो छत पर खड़ा व्यक्ति हाथ में डंडा लिए खड़ा हुआ था। पूनम सिंह ने प्राचार्य को बताया कि वह व्यक्ति गांव का है और उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। इस दौरान मानसिक रोगी ने छत पर पड़े पत्थर को फेंकना शुरू कर दिया।

पत्थर फेंके जाने पर भयभीत बच्चों को प्राचार्य व अन्य शिक्षकों ने सुरक्षित किया और फिर प्राचार्य के कहने पर पूनम सिंह ने एएसपी शहर उमेश कश्यप को फोन पर घटना की सूचना दी। एएसपी कश्यप के निर्देश पर मोपका चौकी प्रभारी रामनरेश यादव मौके पहुंच गए। पुलिस ने छत पर चढ़कर मानसिक रोगी को नीचे उतारा व स्वजन को सूचना दी।

सूचना पर पहुंचे स्वजन को मोपका चौकी पुलिस ने उनके सुपुर्द कर दिया। चौकी प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि मानसिक रोगी का बच्चा भी उसी स्कूल में पढ़ता है। स्वजन को सलाह दी गई है कि वे उनका उपचार मानसिक चिकित्सालय में कराएं, स्कूल प्रबंधन ने पुलिस का धन्यवाद भी किया।