KORBA BREAKING :जमीन को लेकर सगे भाईयो में हुआ विवाद

0
42

कोरबा– अग्रोहा मार्ग निवासी स्व. गौरीशंकर अग्रवाल की वसीयत को लेकर उनके दो बेटों संजय और संतोष अग्रवाल के बीच जमीन विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। पहंदा स्थित पुरानी फैक्ट्री की भूमि के बंटवारे को लेकर संतोष अग्रवाल के बैंक लोन न चुकाने के कारण कुछ लोग उसकी जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे।

इसी दौरान संजय अग्रवाल अपनी भूमि पर आया, तो संतोष और उसके बेटे अनमोल ने सुपरवाइजर राजेंद्र सिंह के साथ मिलकर संजय पर हमला कर दिया और चौकीदार को भगा दिया। जान से मारने की धमकी के बाद संजय उरगा थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा, लेकिन खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।