झाडिय़ों में लापता बुजुर्ग महिला का मिला लाश, 28 दिनों से तलाश कर रही थी पुलिस

0
54

बलौदाबाजार– सिमगा थाना के पास झाडिय़ों में लापता बुजुर्ग महिला की लाश मिली। पुलिस पिछले 28 दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। बुजुर्ग महिला जुगन बाई देवांगन (95 वर्ष) शीतला पारा वार्ड नंबर 3 निवासी पिछले 1 अगस्त से लापता थी। परिजनों ने जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना सिमगा में की गई थी।

उसकी लाश थाना के सामने ही कबाड़ में रखी हुई गाडिय़ों के पास झाडिय़ों में मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले में फोरेंसिक टीम के द्वारा भी जांच की गई। पुलिस मर्ग कायम कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।