RAIPUR CRIME: बवाल करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार

0
70

रायपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चित दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन लाल पाटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण मे संपत्ति संबंधी अपराधो पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से लूट की घटना को अंजाम देने वाले आदतन अपराधियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त हुई।

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है किः- दिनांक 01.09.2024 को पार्थी संकल्प वर्मा पिता नारायण प्रसाद वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पाटन थाना पाटन जिला दुर्ग हाल पता खो खो पारा जितेंद्र प्रोविजन स्टोर के पास थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 सितंबर रात को वॉल फोर्ट सिटी ऑफिस से काम करने के बाद कार को चलते हुए घर जा रहा था साथ में उसका मामा संतोष नायक भी था रात्रि 1:30 बजे बंधवा पारा में पहुंचा था।

वहां चौक में कुछ व्यक्ति खड़े थे जिसे देखकर हॉर्न बजाया साइड नहीं देने पर का रोक दिया। वहीं पर खड़ा बाबू नाम का लड़का बिना किसी वजह के मां-बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज करने लगा मना करने पर अपने घर जाकर अपनी बहन मुस्सु, छोटी, जीजा जावेद को बुला लाया।

सभी एक राय होकर गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिए वही छोटी ने अपने हाथ में रखे मिर्ची पाउडर को इन दोनों के ऊपर डाल दिए तथा बाबू और जावेद हाथ मुक्का डंडा से मारपीट किए जिसे प्रार्थी के कमर, सिर, बाएं हाथ, बाएं जांघ व उनके मामा संतोष के सिर, पेट, बाया हाथ, बाया पैर,कंधा में चोट लगा, डंडे से कार के पीछे साइड का कांच,बाएं साइड के पीछे कांच को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिए।

इसके व संतोष के गले मैं पहने सोने का चैन तथा इसकी कमीज के सामने जेब में रखा ₹10000 लूट ली, कि रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया! विवेचना दौरान आरोपीगन का पता तलाश किया गया व थाना क्षेत्र में मुखबिर लगाई गई। आरोपीगण गिरफ्तारी के भय से घटना दिनांक से सकुनत से फरार था।

आरोपियों के काल डिटेल व थाना पुरानी बस्ती पुलिस के अथक मेहनत व प्रयास से आरोपी गण को मौदहा पारा से पकड़कर थाना लाया गया आरोपीगण के कब्जे से लूट की गई मसरूका 2 सोने का चैन व नगदी ₹5000 बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपीगण को विधिवत दिनांक 03.09.2024 को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।