बारिश ने सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की खोली पोल, आए दिन दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे ग्रामीण

0
34

रायपुर– छत्तीसगढ़ में बारिश ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है. प्रदेश के दर्जनों सड़के की स्थिति बदहाल है, जिसकी वजह से अपनी लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गड्ढे भरों रास्तों से गुजरने में कई लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. इसक अलावा जिस रास्ते को तय करने में आधे घंटे का समय लगता था, उसमें अब एक घंटे से डेढ़ घंटे का समय लगता है.

मुंगेली से लोरमी पहुंच मार्ग की स्थिति

सड़क की खराब हालत बीमार, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. यात्री आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, जिससे उनकी जान और स्वास्थ्य दोनों खतरे में हैं.

डिप्टी CM अरुण साव का बयान

इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने कहा कि बरसात के मौसम में सड़कें अक्सर खराब हो जाती हैं, लेकिन गुणवत्ता हीन निर्माण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि जिन सड़कों की हालत खराब है, उनके पैचवर्क रिपेयरिंग के लिए टेंडर जारी किया जा रहा है. बरसात खत्म होते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा.